राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के वास्तविक प्राप्तांकों के आधार पर ही प्रावीण्य सूची बनेगी। इस प्रावीण्य सूची में विज्ञापित पदों के वर्गवार पंद्रह गुने तथा अंतिम चयनित आवेदक के समान अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों को सम्मिलित किया जायेगा जो मुख्य परीक्षा हेतु अर्ह होंगे।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2008 के ऐच्छिक विषयों में स्केलिंग पद्धति लागू की जायेगी। इसमें आवेदकों के ऐच्छिक विषय में प्राप्त अंकों को स्केल Scale किया जावेगा। इस हेतु निम्न सूत्र का उपयोग किया जावेगा।
सूत्र स्केल्ड अंक = M + (X - m) S/s
यहाँ
M = राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के विभिन्न 25 ऐच्छिक विषयों के बगैर स्केल किये अंकों (Raw Marks) का ओव्हरऑल माध्य (Overall Mean)
X = आवेदक द्वारा किसी ऐच्छिक विषय में प्राप्त बगैर स्केल किये गये अंक (Raw Marks)
m= किसी ऐच्छिक विषय में प्राप्त बगैर स्केल किये अंकों (Raw Marks) का माध्य (Mean)
S= सभी 25 ऐच्छिक विषयों के बगैर स्केल किये अंकों (Raw Marks) का मानक विचलन (standard deviation)
s= किसी ऐच्छिक विषयों के बगैर स्केल किये अंकों (Raw Marks) का मानक विचलन (standard deviation)
No comments:
Post a Comment