Important Dates:

भरे हुए आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 03/11/2008
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 01/02/2009

Wednesday, October 29, 2008

GENERAL STUDIES SAMPLE PAPERS


1. Consider the following statements about India's livestock population?

(1) India owns the largest livestock population in the world.

(2) India accounts for nearly 57 percent of the world buffalo population and 16 percent of
the cattle population.

(3) India is the largest producer of milk.

Which of the above given statement(s) is/are true?

(A) Only (1)

(B) Both (1) and (2)

(C) Only (3)

(D) All (1), (2) and (3)

2. World Tuberculosis Day is observed on which among the following dates?

(A) 22nd May

(B) 23rd June

(C) 24th March

(D) 3rd April

3. The per capita availability of pulses in India is approx.

(A) 13 kg per year

(B) 10.5 kg per year

(C) 18 kg per year

(D) 14 kg per year

4. Which among the following persons and posts they hold is NOT correctly matched?

(A) Rajiv Shukla; Treasurer of Board for Control of Cricket in India

(B) Asif Ismail; Training partner of Sania Mirza

(C) John Gloster; Physical Trainer of Indian Cricket Team

(D) V. Bhaskaran; Coach of Indian Hockey Team


5. Consider the following statements:-

(1) The central government signed two agreements to set up joint venture companies involving the public sector Airports Authority of India and the GMR and GVK groups for handling over the Delhi and Mumbai airports for modernisation.

(2) K Ramalingam is Chairman of AAI.

(3) The headquarters of AAI is situated in Jamshed G. Tata House, Navi Mumbai.

Which among the above statements is/are true?

(A) Only (1) is true.

(B) Only (2) and (3) are true.

(C) All (1), (2) and (3) are true.

(D) Only (1) and (2) are true.

6. The commerce ministry has appointed a one-member committee to finalise a viable package for plantation farmers. Who among the following persons was selected for the job?

(A) M S Swaminathan

(B) CVK Krishnamurthy

(C) N Rangachary

(D) Mr. Sompal

7. According to the WTO charter which among the following is not a benefit availed by is members?

(A) The member Governments are shielded from lobbying.

(B) Freer trade cuts the costs of living

(C) Trade Disputes are handled constructively

(D) Access to Foreign currency is made easier

8. Which among the following states is India's largest user or pesticide products?

(A) Andhra Pradesh

(B) Uttar Pradesh

(C) Karnataka

(D) Punjab

9. Which among the following is not a cause of decline in the number of natural pollinators worldwide?

(A) Increased international trade of food products has led to a rapid transfer of parasites and diseases of pollinator species around the world.

(B) In some areas development or agriculture has disrupted and broken up and traditional nectar corridors that are required to gain their energy requirements for the migration of the pollinators.

(C) The use of Genetically Modified seeds has reduced the chances of pollination via external bodies.

(D) There is growing number of cases where insecticides are being used during the blooming seasons
of the plants, thus causing damage to pollinator species.

10. Which among the following products can be pasteurized?

1. Egg 2. Beer 3. Water 4. Milk

(A) Only 1, 2 and 3

(B) Only 2, 3 and 4

(C) Only 1, 2 and 4

(D) All 1, 2, 3 and 4

11. Which of the following is a breed of buffalo?

(A) Murrah

(B) Mecheri

(C) Gunjam

(D) Chokla

12. Which among the following scheme is not implemented by the Ministry of Health and Family Welfare?

(A) Vande Mantram Scheme

(B) Accredited Social Health Activist (ASHA) Scheme

(C) Janani Suraksha Yojana

(D) Bal Vikas Pariyojana

13. Which among the following persons is the Director General of World Intellectual Property Organisation?

(A) Sultan Shah Amil

(B) Kamil Idris

(C) John Smith Openheimer

(D) Michel Kamdasus

14. According to the latest data which among the following nations has the maximum number of Pravasi Bhartiya (Migrated Indian Citizens) as their residents?

(A) USA

(B) UK

(C) South Africa

(D) Myanmar

15. Which among the following persons was the chairman of the advisory committee constituted to enable the government to formulate its view on restructuring of Oil public sector undertakings?

(A) S V Rangnathan

(B) S Vijayaraghavan

(C) V Krishnamurthy

(D) Rakesh Tuteja

16. Which of the following facts is not true about India's present electricity scenario?

(A) Around 74% of rural households were electrified in the country till March 2006.

(B) Out of this about 55.8% capacity is generated by the state sector.

(C) The contribution of thermal power is 66% of the total installed capacity.

(D) The total installed capacity of power generation in India is about 1.26 lakh MW.

17. Which among the following is not the responsibility of Central Electricity Regulatory Commission that was established in 1998?

(A)To improve the operations and management of the regional transmission systems

through Indian Electricity Grid Code (IEGC), and Availability Based Tariff (ABT).

(B) To Facilitate open access in interstate transmission.

(C) To dissolve the disputes between power generation and distribution authorities.

(D) Facilitate technological and institutional changes required for the development of competitive markets in bulk power and transmission services.


18. Vanya is a brand name/label for which among the following products?

(A) Honey

(B) Silk

(C) Sahtoosh

(D) Sandal

19. India's Integrated Interim missile-testing site Chandipur-On-Sea, from where Agni-Ill was tested, is situated in which among the following states?

(A) Orissa

(B) Maharashtra

(C) West Bengal

(D) Andhra Pradesh

20. Which among the following business barons was appointed as the Sheriff of Mumbai?

(A) Nusli Wadia

(B) Vijaypat Singhania

(C) Jerry Rao

(D) Ravi Dasani

21. Mr. Tulsi Tanti is chairman of which among the following firms?

(A) Suzlon Energy

(B) Crompton Greaves

(C) DLF

(D) Pollo Tyres

22. The first 20-20 International match was held between which among the following nations?

(A) Australia and England

(B) England and Sri Lanka

(C) Australia and New Zealand

(D) New Zealand and England

23. India hosted the 2006 ICCO global summit for the first time. Which among the following cities hosted it?

(A) Pune

(B) Hyderabad

(C) Mumbai

(D) New Delhi

24. Blaupunkt GmbH is the euro300 million mobile communications and car entertainment company from which among the following countries?

(A) The Netherlands

(B) Luxembourg

(C) Germany

(D) Norway

25. Global IT services giant Electronic Data Systems Corporation has acquired a significant stake in which among the following companies?

(A) MphasiS BFL

(B) Hexaware Technologies

(C) Polaris Software

(D) HCL Info

26. Which among the following Indian firm was ranked as India's Most Respected Multinational Business Conglomerate' by United States-India Business Council?

(A) Tata Group

(B) Reliance Industries Limited

(C) Hero Honda

(D) AV Birla Group

27. Which among the following business barons announced to donate about $37.4 billion to Bill and Melinda Gates foundation?

(A) Steve jobs

(B) Warren Buffet

(C) David Trump

(D) Ingvar Kamprad


28. Which among the following is India's most profitable company?

(A) Reliance Industries Limited

(B) Indian Tobacco Company

(C) ONGC

(D) NTPC

29. Which among the following Indian companies is providing a free data management solution, as well as, IT services to 'Project Hope' in China?

(A) Living Digital

(B) Satyam Computers

(C) L&T Info

(D) TCS

30. ONGC Mittal Energy Ltd has finalised the investment proposals for setting up a 15 million tonne per annum export-oriented refinery, a 2,000 MW power plant and railway lines in which among the following African countries?
(A) Zambia
(B) Ghana
(C) Angola
(D) Nigeria

ANSWERS
1. (D) 2. (C) 3. (B) 4. (A) 5. (D) 6. (C) 7. (D) 8. (B)
9. (C) 10. (D) 11. (A) 12. (D) 13. (B) 14. (D) 15. (C) 16. (A)
17. (C) 18. (B) 19. (A) 20. (B) 21. (A) 22. (A) 23. (D) 24. (C)
25. (A) 26. (A) 27. (B) 28. (C) 29. (B) 30. (D)

UPSC GENERAL STUDIES SAMPLE PAPERS


1.Which of the following has been appointed as Chairman of Central Board of Direct Taxes of India on 1st May, 2008 ?
(A) Prasanna Kumar Misra
(B) P.C.Jha
(C) Rabender Singh Mathoda
(D) Sam Pitroda

2. The government most rigidly controls which industry?
(A) Cotton
(B) Paper
(C) Cement
(D) Timber

3. In which city would one find the National Ship Design and Research Centre (NSDRC)?
(A) Calcutta
(B) Hyderabad
(C) Kochi
(D) Vishakhapatnam

4. In which year was Mahindra & Mahindra incorporated?
(A) 1935
(B) 1955
(C) 1960
(D) 1945

5. Vertis and Vectra are branded air conditioners from which company?
(A) LG
(B) Carrier Aircon
(C) Voltas
(D) Kelvinator

6. What was Sir Don Bradman's occupation after he moved to Adelaide from Sydney in 1935?
(A) Stockbroker
(B) Television Newsreader
(C) Cricket Commentator
(D) Professor

7. Which car in Spanish means "Charming"?
(A) Zen
(B) Matiz
(C) Santro
(D) Icon

8. From which region does India import maximum number of commodities?
(A) Europe
(B) Africa
(C) Asia
(D) America

9. The brand 'BRAVIA' is owned by:
(A) Philips
(B) Sony
(C) Sanyo
(D) Mitsubishi

10. The brand 'Vimal', to be revived soon, is owned by which company?
(A) Reliance
(B) Tata
(C) Bajaj
(D) HLL

11. Who is the biggest advertiser in the world, with an annual budget of more than $4 Billion?
(A) GE
(B) Coca-Cola
(C) The US Government
(D) P&G

12. Who made the statement; “Supply creates its own demands”?
(A) Adam Smith
(B) Marshall
(C) J.B. Say
(D) Kennedy

13. Which company is India's largest synthetic textile producer?
(A) Garden (B) Arvind Mills (C) Reliance India Ltd (D) Vardhman

14. Match the following:
Column I Column II
A. Samsonite i. Because you've earned your wings
B. Zee Network ii. Jiyo Zee Bhar Ke
C. National Geographic iii. Think again
D. Toyota Innova iv. All you desire

(A) A- iii, B- i, C-ii, D-iv
(B) A- i, B- ii, C-iii, D-iv
(C) A- iv, B- iii, C-ii, D-i
(D) A- iii, B-ii, C- i, D-iv

15. The chiefly used crop for producing bio-diesel is
(A) Kikar
(B) Jatropha
(C) Coconut
(D) Mustard

16. In budgetary terminology primary deficit is
(A) Fiscal Deficit minus Interest Payments
(B) Net Deficit minus Revenue Deficit
(C) Fiscal Deficit minus Revenue Payments
(D) Budget Deficit minus Interest Payments

17. The Nobel Peace Prize for year 2006 was given jointly to International Atomic Energy Agency and its chief
(A) Wong Jong Ki
(B) Wangari Mathai
(C) Mohamed EIBaradei
(D) Paul Schalk

18. India's first PSU was
(A) Bharat Sanchar Nigam Limited
(B) Air India
(C) India Telephone Industries
(D) Indian Oil Corporation

19. Which among the following is not true in relation to monetary policy?
(A) It regulates the supply of money and the cost and availability of credit in the economy.
(B) It deals with both the lending and borrowing rates of interest for commercial banks.
(C) It aims to maintain price stability, full employment and economic growth.
(D) The Finance Ministry is responsible for formulating and implementing Monetary Policy.


20. The XI th five-year plan will cover the period
(A) 2006- 2010
(B) 2007 -2012
(C) 2008 -2012
(D) 2007 -2011

21. What is the name of Light Combat Aircraft being developed by Hindustan Aeronautics Limited?
(A) Saras
(B) Vajra
(C) Tarang
(D) Tejas

22. The revised estimates from the Central Statistical Organisation on May 31, 2006 for India's annual per capita income are
(A) Rs. 23,000
(B) Rs. 28,000
(C) Rs. 25,000
(D) Rs. 18,000

23. The latest Forbes list of world's top 500 companies includes six Indian companies. Which among the following is not among them?
(A) State Bank of India
(B) Indian Oil Corporation
(C) ONGC
(D) ICICI Bank

24. Which Indian company acquired Element K, a leading provider of learning solutions in North America, for a consideration of $40 million?
(A) NIIT
(B) Aptech
(C) Wipro
(D) HCL Info
25. Roland Junck is the new CEO of
(A) ArcelorMittal
(B) Fiat

(C) DaimlerChrysler
(D) BMW

26. On 12th October 2006, Reliance Industries Limited topples this company for the largest market
capitalization at the Bombay Stock Exchange:
(A) Tata Steel (B) ICICI Bank (C) NTPC (D) ONGC

27. Bank of International Settlements (or BIS) is an international organization of central banks which exists to “foster cooperation among central banks and other agencies in pursuit of monetary and financial stability”. It was an outcome of the Hague convention of -
(A) 1945
(B) 1930
(C) 1928
(D) 1948

28. Which bank launched a mutual fund called Magnum Contra?
(A) Central Bank of India
(B) State Bank of India
(C) Punjab National Bank
(D) Canara Bank

29. Which Indian company has signed a Rs. 500 crore to Russia's Stroytransgaz for laying of a gas pipeline in India?
(A) ONGC
(B) GAIL
(C) Reliance Petroleum
(D) Bharat Gas

30. Which among the following became the first Indian bank to have a full-fledged operation in China?
(A) Indian Overseas Bank (B) State Bank of India
(C) Punjab National Bank (D) ICICI Bank

ANSWERS
1. (C) 2. (B) 3. (D) 4. (D) 5. (C) 6. (A) 7. (B) 8. (A)
9. (B) 10. (A) 11. (D) 12. (C) 13. (C) 14. (B) 15. (B) 16. (A)
17. (C) 18. (C) 19. (D) 20. (B) 21. (D) 22. (A) 23. (D) 24. (A)
25. (A) 26. (D) 27. (B) 28. (A) 29. (C) 30. (B)



प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम

प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न-पत्र में निम्नलिखित ज्ञान के क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न होंगे -

(एक) सामान्य विज्ञान- इसके अंतर्गत ऐसे प्रश्न पूछे जायेंगे जिनके उत्तर की अपेक्षा वैज्ञानिक विषयों का विशेष अध्ययन न किये एक स्नातक व्यक्ति से की जा सकती है ।

(दो) राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं- इसके अंतर्गत राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाओं की सामान्य समझ अभ्यर्थी से अपेक्षित है ।

(तीन) भारत का इतिहास - इसके अंतर्गत सिन्धु घाटी सभ्यता से लेकर स्वाधीनता प्राप्ति तक सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक पहलुओं पर प्रश्न होंगे ।

(चार) भारत का भूगोल (विशेषतः छत्तीसगढ़ के संदर्भ में)- इसके अंतर्गत भौतिक दशाएं, जलवायु, अपवाह, वन, खनिज, उद्योगधंधे, कृषि, मानव एवं व्यवसाय से संबंधित प्रश्न होंगे ।

(पांच) भारतीय शासन पद्धति और सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था- इसके अंतर्गत भारतीय संविधान, दलीय पद्धति एवं दबाव समूह, पंचायती राज, भारत की सामाजिक व्यवस्था एवं सामाजिक असमानता तथा भारत में आर्थिक नियोजन एवं अर्थव्यवस्था से संबंधित ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा ।

(छः) खेलकूद- इसके अंतर्गत राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेल गतिविधियों पर आधारित प्रश्न होंगे।

(सात) सामान्य मानसिक योग्यता- इसके अंतर्गत तार्किक एवं विश्लेषणात्मक योग्यता का परीक्षण किया जायेगा ।

(आठ) सांख्यिकी के मूल आधार- इसके अंतर्गत माध्य, माध्यिका एवं बहुलक से संबंधित सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न होंगे ।

Syllabi For Preliminary Examination:

The paper on general Studies will include questions covering the following field of knowledge-

(i) General Science- Questions on General Science should be such which could be conveniently answered by a graduate who has not made study of scientific disciplines.

(ii) Current events of national and international importance- General understanding of current national and international political events is expected from the candidates.

(iii) History of India- It will cover questions from Indus Valley Civilization to the attainment of independence on social, economic and political aspects.

(iv) Geography of India (Special reference to Chhattisgarh)- It will comprise physical features, climate, drainage, forest, mineral, industry, agriculture, people and their occupation.

(v) Indian Polity and Socio-Economic System- It will test knowledge of Indian constitution, party system and pressure groups, panchayati raj, Indian social system and social inequality and economic planning and economic system.

(vi) Sports- Questions on sports will cover national and international sport activities.

(vii) General mental ability- On general mental ability reasoning and analytical abilities will be tested.

(viii) Fundamentals of Statistics- Questions relating to fundamental of statistics will be based on the elementary knowledge of Mean, Median and Mode.

स्केलिंग पद्धति

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के वास्तविक प्राप्तांकों के आधार पर ही प्रावीण्य सूची बनेगी। इस प्रावीण्य सूची में विज्ञापित पदों के वर्गवार पंद्रह गुने तथा अंतिम चयनित आवेदक के समान अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों को सम्मिलित किया जायेगा जो मुख्य परीक्षा हेतु अर्ह होंगे।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2008 के ऐच्छिक विषयों में स्केलिंग पद्धति लागू की जायेगी। इसमें आवेदकों के ऐच्छिक विषय में प्राप्त अंकों को स्केल Scale किया जावेगा। इस हेतु निम्न सूत्र का उपयोग किया जावेगा।

सूत्र स्केल्ड अंक = M + (X - m) S/s

यहाँ

M = राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के विभिन्न 25 ऐच्छिक विषयों के बगैर स्केल किये अंकों (Raw Marks) का ओव्हरऑल माध्य (Overall Mean)

X = आवेदक द्वारा किसी ऐच्छिक विषय में प्राप्त बगैर स्केल किये गये अंक (Raw Marks)

m= किसी ऐच्छिक विषय में प्राप्त बगैर स्केल किये अंकों (Raw Marks) का माध्य (Mean)

S= सभी 25 ऐच्छिक विषयों के बगैर स्केल किये अंकों (Raw Marks) का मानक विचलन (standard deviation)

s= किसी ऐच्छिक विषयों के बगैर स्केल किये अंकों (Raw Marks) का मानक विचलन (standard deviation)

प्रवेश-पत्र

1. किसी भी उम्मीदवार को प्रारंभिक परीक्षा या मुख्य परीक्षा में तब तक प्रवेश नहीं दिया जाएगा तब तक कि उसके पास आयोग द्वारा जारी किया गया प्रवेश-पत्र न हो।

2. जिन आवेदकों के पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र इस हेतु डाक विभाग द्वारा चिन्हित किसी डाकघर में अंतिम तिथि अर्थात दिनांक 03.11.2008 सायंकाल 5.00 बजे तक प्राप्त हो जायेंगे उनमें से अर्हता रखने वाले आवेदकों को प्रवेश पत्र साधारण डाक से भेजा जायेगा।

3. यदि दिनांक 20.01.2009 तक किसी आवेदक को आयोग से भेजा गया प्रवेश पत्र प्राप्त न हो तो वे इसके तत्काल पश्चात आयोग कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें। आयोग कार्यालय से उन्हें प्रवेश पत्र की दूसरी प्रति दी जायेगी।

आयु सीमा एवं आयु सीमा में छूटें -

आयु सीमा एवं आयु सीमा में छूटें -

1. राज्य आरक्षी सेवा के उप अधीक्षक पुलिस के पदों के आवेदकों के लिये आयु सीमा, आयु सीमा में छूटें और शारीरिक मानक निम्नानुसार होगा-

(अ) - आयु सीमा - छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ-3-2/2002/1/3 दि. 23.4.2003 एवं छ.ग.शासन गृह विभाग के ज्ञाप. क्रमांक एफ-2-67/रापुसे/गृह/दो/2007 रायपुर, दिनांक 31.07.2007 के अनुसार उप अधीक्षक पुलिस हेतु आयु सीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। पुलिस विभाग में सीधी भरती के पदों हेतु छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक (राजपत्रित) सेवा भरती तथा पदोन्नति नियम 2005 के अनुसार आयु सीमा लागू होगी।

(आ) - (एक) आयु सीमा में छूटें:-
1. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) के आवेदक के संबंध में उच्चतर आयु सीमा अधिक से अधिक पाँच वर्ष तक शिथिलनीय होगी।

2. कोई अभ्यर्थी जो भूतपूर्व सैनिक हो, उसे अपनी आयु में से उसके द्वारा पूर्व में की गई समस्त प्रतिरक्षा सेवा की कालावधि कम करने की अनुज्ञा दी जाएगी बशर्ते इसके परिणामस्वरूप जो आयु हो, वह उच्चतर आयु सीमा से तीन वर्ष से अधिक न हो।

3. छत्तीसगढ़ शासन के स्थायी/अस्थायी शासकीय सेवकों तथा छत्तीसगढ़ राज्य के निगम/मंडल के कर्मचारियों की अधिकतम आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह रियायत आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी, कार्यभारित कर्मचारी, परियोजना कार्यान्वयन समिति के अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारी को भी अनुज्ञेय होगी।

4. कोई अभ्यर्थी जो छटनी किया हुआ सरकारी सेवक हो, उसे अपनी आयु में से उसके द्वारा पूर्व में की गई संपूर्ण अस्थाई सेवा की अधिक से अधिक 7 वर्ष तक की कालावधि, भले ही वह एक से अधिक बार की गई सेवा हो, कम करने की अनुज्ञा दी जायेगी, बशर्ते कि इसके परिणामस्वरूप जो आयु हो वह उच्चतर आयु सीमा से तीन वर्ष से अधिक न हो। स्पष्टीकरण : शब्द ''छटनी किया गया शासकीय सेवक'' से द्योतक है ऐसा व्यक्ति जो इस राज्य की अथवा किन्हीं भी संघटक इकाईयों की शासकीय सेवा में निरंतर कम से कम छह मास की कालावधि तक रहा हो तथा जो रोजगार कार्यालय में अपना पंजीयन कराने अथवा शासकीय सेवा में नियोजन हेतु अन्यथा आवेदन देने की तारीख से अधिक से अधिक तीन वर्ष पूर्व कर्मचारियों की संख्या में कमी किये जाने के कारण सेवा मुक्त किया गया हो।

5. स्वयंसेवी होमगार्ड के मामले में उच्चतर आयु सीमा उनके द्वारा की गई सेवा की कालावधि के लिये 8 वर्ष की सीमा के अध्याधीन रहते हुए शिथिल की जाएगी किन्तु किसी भी मामले में उनकी आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये।

6. छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्ति हेतु उपबंध) नियम 1997 के अनुसार महिला आवेदकों की उच्चतर आयु सीमा 10 वर्ष तक शिथिलनीय होगी। यह छूट आयु सीमा संबंधी अन्य छूटों के अतिरिक्त होगी।

7. विधवा-परित्यकता अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की छूट प्राप्त होगी।

8. परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रीन कार्ड धारक अभ्यर्थियों के लिए भी उच्चतर आयु सीमा दो वर्ष तक शिथिलनीय होगी।

9. आदिम जाति, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन कार्यक्रम के अधीन पुरस्कृत दम्पत्ति के सवर्ण पार्टनर के संबंध में सामान्य उच्चतर आयु सीमा 5 वर्ष तक शिथिलनीय होगी।

10.राज्य में प्रचलित शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार, गुण्डाधूर सम्मान, महाराजा प्रवीरचन्द्र भंजदेव सम्मान प्राप्त खिलाड़ियों तथा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त युवाओं'' को सामान्य अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।

परीक्षा के केन्द्र

प्रारंभिक परीक्षा के केन्द्र
कोड नंबर परीक्षा केन्द्र का स्थान
01 अंबिकापुर
02 बैंकुण्ठपुर (कोरिया)
03 बिलासपुर
04 धमतरी
05 दुर्ग-भिलाई
06 दंतेवाड़ा (दक्षिण बस्तर)
07 जगदलपुर (बस्तर)
08 जांजगीर-चांपा
09 जशपुर
10 कबीरधाम (कवर्धा)
11 कांकेर (उत्तर बस्तर)
12 कोरबा
13 महासमुन्द
14 रायपुर
15 रायगढ़
16 राजनांदगांव

मुख्य परीक्षा के केन्द्र
कोड नंबर परीक्षा केन्द्र का स्थान
01 अंबिकापुर
02 बिलासपुर
03 जगदलपुर
04 रायपुर

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर :राज्य सेवा परीक्षा-2008

  • छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, रायपुर द्वारा प्रकाशित राज्य सेवा परीक्षा नियम-2008 (यथा संशोधित) एवं शासन द्वारा समय-समय पर जारी की गई अधिसूचनाओं/परिपत्रों के अधीन राज्य सेवा परीक्षा नियम-2008 (जिसे एतद पश्चात परीक्षा नियम-2008 कहा जायेगा) के नियम - 1 में उल्लेखित सेवाओं/पदों पर भरती के लिये छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 01 फरवरी 2009 को आयोजित की जाने वाली “प्रारंभिक परीक्षा” के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदन-पत्र भरने के पूर्व आवेदक स्वयं परीक्षा नियम-2008 एवं अन्य निर्देशों एवं विज्ञापन की शर्तों को पढ़ कर सुनिश्चित कर लें कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की अर्हता है अथवा नहीं। यदि कोई आवेदक प्रारंभिक/मुख्य परीक्षा के किसी भी चरण (Stage) में अथवा प्रारंभिक/मुख्य परीक्षा के परीक्षाफल घोषित होने के बाद भी अनर्ह पाया जाता है अथवा उनके द्वारा दी गई कोई भी जानकारी अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण पायी जाती है तो उनकी उम्मीदवारी/चयन आयोग द्वारा निरस्त किया जा सकेगा एवं आयोग द्वारा लिये गये निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा।

    · अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पद केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) के लिए आरक्षित है।
    · छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर (अन्य प्रदेश) के मूल निवासी ऐसे आवेदक जो अपने मूल निवास के राज्य में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के रूप में मान्य हो, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिये विज्ञापित पदों के विरूद्ध ही अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के समान विचारित किये जायेंगे, आरक्षित पदों के विरूद्ध नहीं।
    · छत्तीसगढ़ के ऐसे मूल निवासी जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अथवा अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) के हैं वे आवेदन पत्र में अपना वर्ग अंकित करें।
    · जिन पदों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोई पद आरक्षित नहीं है उन मामलों में आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अनारक्षित पद के लिये, यदि अनारक्षित पद विज्ञापित हुए हैं तो अनारक्षित उम्मीदवार के साथ विचारित किये जायेंगे।
    · आवेदन पत्र में अपना वर्ग अंकित करने के पश्चात आवेदक द्वारा अपने वर्ग में परिवर्तन हेतु प्रेषित कोई भी अभ्यावेदन मान्य नहीं किया जाऐगा।

    न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :
  • उम्मीदवार के पास भारत में केन्द्रीय या राज्य विधान मंडलों के अधिनियम द्वारा निगमित/समाविष्ट विश्वविद्यालयों में से किसी विश्वविद्यालय की या संसद के किसी अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 की धारा 3 के अधीन विश्वविद्यालय मानी गई किसी शैक्षणिक संस्था की उपाधि होनी चाहिये अथवा उसके समकक्ष अर्हता होनी चाहिये।
  • उम्मीदवार जो ऐसी किसी परीक्षा में बैठे हो/बैठेंगे जिसमें उत्तीर्ण होने से वे आयोग की इस परीक्षा के लिए शैक्षणिक रूप से अर्ह हो जायेंगे किन्तु जिन्हें परिणाम की जानकारी नहीं हुई है वे भी आवेदन कर सकते हैं किन्तु ऐसे समस्त उम्मीदवारों को जो आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिये अर्ह घोषित किये गये हों मुख्य परीक्षा के लिये अपने आवेदन पत्र के साथ स्नातक उपाधि परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक आयोग को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा- उक्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किये जाने पर ऐसा आवेदन निरस्त किया जायेगा।
  • ऐसे उम्मीदवार भी जिनके पास ऐसी व्यवसायिक तथा तकनीकी अर्हताएं हो जो राज्य शासन द्वारा व्यवसायिक तथा तकनीकी उपाधि के समकक्ष के रूप में मान्यता प्राप्त हो, परीक्षा में प्रवेश के पात्र होंगे।
आयु की गणना हेतु निर्धारित तिथि :
आवेदकों के राज्य सेवा परीक्षा 2008 के लिये न्यूनतम एवं अधिकतम आयु (जिसमें इसके आगे किये गये उल्लेख अनुसार आयु सीमा में छूट भी शामिल है) की गणना दिनांक 01 जनवरी 2009 के संदर्भ (Reference) में की जायेगी, अतएव आवेदक, आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वह उक्त तिथि के संदर्भ में परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु निर्धारित न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा के अंतर्गत है।