Important Dates:

भरे हुए आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 03/11/2008
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 01/02/2009

Wednesday, October 29, 2008

प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम

प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न-पत्र में निम्नलिखित ज्ञान के क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न होंगे -

(एक) सामान्य विज्ञान- इसके अंतर्गत ऐसे प्रश्न पूछे जायेंगे जिनके उत्तर की अपेक्षा वैज्ञानिक विषयों का विशेष अध्ययन न किये एक स्नातक व्यक्ति से की जा सकती है ।

(दो) राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं- इसके अंतर्गत राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाओं की सामान्य समझ अभ्यर्थी से अपेक्षित है ।

(तीन) भारत का इतिहास - इसके अंतर्गत सिन्धु घाटी सभ्यता से लेकर स्वाधीनता प्राप्ति तक सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक पहलुओं पर प्रश्न होंगे ।

(चार) भारत का भूगोल (विशेषतः छत्तीसगढ़ के संदर्भ में)- इसके अंतर्गत भौतिक दशाएं, जलवायु, अपवाह, वन, खनिज, उद्योगधंधे, कृषि, मानव एवं व्यवसाय से संबंधित प्रश्न होंगे ।

(पांच) भारतीय शासन पद्धति और सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था- इसके अंतर्गत भारतीय संविधान, दलीय पद्धति एवं दबाव समूह, पंचायती राज, भारत की सामाजिक व्यवस्था एवं सामाजिक असमानता तथा भारत में आर्थिक नियोजन एवं अर्थव्यवस्था से संबंधित ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा ।

(छः) खेलकूद- इसके अंतर्गत राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेल गतिविधियों पर आधारित प्रश्न होंगे।

(सात) सामान्य मानसिक योग्यता- इसके अंतर्गत तार्किक एवं विश्लेषणात्मक योग्यता का परीक्षण किया जायेगा ।

(आठ) सांख्यिकी के मूल आधार- इसके अंतर्गत माध्य, माध्यिका एवं बहुलक से संबंधित सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न होंगे ।

Syllabi For Preliminary Examination:

The paper on general Studies will include questions covering the following field of knowledge-

(i) General Science- Questions on General Science should be such which could be conveniently answered by a graduate who has not made study of scientific disciplines.

(ii) Current events of national and international importance- General understanding of current national and international political events is expected from the candidates.

(iii) History of India- It will cover questions from Indus Valley Civilization to the attainment of independence on social, economic and political aspects.

(iv) Geography of India (Special reference to Chhattisgarh)- It will comprise physical features, climate, drainage, forest, mineral, industry, agriculture, people and their occupation.

(v) Indian Polity and Socio-Economic System- It will test knowledge of Indian constitution, party system and pressure groups, panchayati raj, Indian social system and social inequality and economic planning and economic system.

(vi) Sports- Questions on sports will cover national and international sport activities.

(vii) General mental ability- On general mental ability reasoning and analytical abilities will be tested.

(viii) Fundamentals of Statistics- Questions relating to fundamental of statistics will be based on the elementary knowledge of Mean, Median and Mode.

No comments: